50 बाइबिल कहानियां - भाग 1

12 पाठ • 62 छात्र

जय मसीह की दोस्तों. ए.आई.एल.डी. के ऑनलाइन हिंदी कोर्स मे आपको प्रभु यीशु मसीह के नाम मे स्वागत करते है. इस कोर्स के द्वारा हम आशा करते है की प्रभु के पवित्र वचन मे छिपे हुए भेड़ों को, आप तक पहुँचा पायेंगे. इस कोर्स के द्वारा यदि आप यीशु मसीह को नहीं जानते है तो , आप जान पायेंगे, और यदि आप उन्हें अपने जीवन मे उद्धारक के रूप मे स्वीकार कियें हो तो, प्रभु यीशु मसीह मे और उनके ज्ञान मे बढ़ने मे सहायता मिलेगा. हमारी प्रार्थना यही है के आप इस कोर्स के माध्यम से आत्मिक उन्नति और बढ़ोतरी पायें. आप सब को प्रभु आशीष और बरकत दें.

पाठ्यक्रम को आरम्भ करें